बस्ती में विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल द्वारा मेडिकल कैम्प का आयोजन

बस्ती :विकास खंड रुधौली के ग्राम पंचायत देउरा में आज ग्राम प्रधान उमाकांत वर्मा के नेतृत्व में विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल द्वारा मेडिकल कैम्प का आयोजन किया गया। इस मेडिकल कैम्प में स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर दिव्याशु चौधरी ने 30 ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच की, उनकी समस्याओं के अनुसार दवाइयां दीं और उचित सुझाव भी दिए।
इस मौके पर विश्व हिन्दू परिषद के जिलाध्यक्ष गोपेश पाल ने बताया कि उनके संगठन के द्वारा बस्ती जिले के 14 ब्लॉकों में इस तरह के मेडिकल कैम्प आयोजित किए जा रहे हैं। साथ ही, वृक्षारोपण भी किया जा रहा है, जिसमें बस्ती जिले में दस हजार पौधों का वृक्षारोपण का लक्ष्य है।
कार्यक्रम में श्रेढ़्य पाल, विनय सिंह रावत, अमित मणि पाण्डेय, मायाराम चौधरी, मंजू शर्मा, राहुल पाण्डेय समेत कई लोग मौजूद रहे। यह आयोजन ग्रामीणों के स्वास्थ्य और पर्यावरण संरक्षण के लिए एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
