Facebook Twitter Instagram youtube youtube

वैभव सूर्यवंशी ने छुड़ाए अंग्रेजों के ‘छक्के’, बनाया सर्वाधिक सिक्सर का रिकॉर्ड; इंग्लैंड में मचा कोहराम

 वैभव सूर्यवंशी ने छुड़ाए अंग्रेजों के ‘छक्के’, बनाया सर्वाधिक सिक्सर का रिकॉर्ड; इंग्लैंड में मचा कोहराम
Spread the love

नॉर्थम्प्टन (इंग्लैंड )। भारतीय टीम के युवा सलामी बैटर वैभव सूर्यवंशी मौजूदा समय में इंग्लैंड में अंडर-19 (IND U19 vs ENG U19) यूथ वनडे सीरीज खेल रहे हैं। इस सीरीज के तीसरे यूथ वनडे मैच में वैभव ने तूफानी पारी खेलकर टीम को 34.4 ओवर में 6 विकेट पर 274 रन बनाकर मैच जिताने में अहम मदद की।

इंडिया ने इंग्लैंड पर पांच मैच की सीरीज में 2-1 से बढ़त हासिल कर ली है। बारिश से प्रभावित तीसरे मैच में इंडिया अंडर-19 ने इंग्लैंड को 4 विकेट से धूल चटाई। इस मैच में वैभव सूर्यवंशी ने 86 रन की तूफानी पारी खेली, जिसमें 9 छक्के शामिल रहे। इन छक्कों के साथ ही वैभव ने एक नया रिकॉर्ड अपने नाम किया।

वैभव सूर्यवंशी का इंग्लैंड में कोहराम

दरअसल, 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने अंडर-19 यूथ वनडे मैच की पारी में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने का रिकॉर्ड बना लिया हैं। बतौर भारतीय बल्लेबाज वह अंडर-19 यूथ वनडे मैच में सबसे ज्यादा (9) छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।

इस दौरान उन्होंने राज बावा और मनदीप सिंह को पीछे छोड़ा, जिन्होंने यूथ वनडे मैच की एक पारी में 8-8 छक्के लगाए थे। राज बावा ने युगांडा के खिलाफ 2022 में 8 छक्के जड़कर ये मुकाम हासिल किया था।

जबकि मनदीप ने 2009 में ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 टीम के खिलाफ एक मैच में 8 छक्के लगाकर ये उपलब्धि अपने नाम की थी। उनके अलावा इस लिस्ट में अंकुश बैंस का नाम भी है, जिन्होंने 2013 में जिम्बाब्वे अंडर-19 टीम के खिलाफ एक मुकाबले में 7 छक्के लगाए थे।

अंडर-19 यूथ वनडे मैच में भारत के लिए सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले बल्लेबाज

9- वैभव सूर्यवंशी बनाम इंग्लैंड U19, नॉर्थम्प्टन, 2025

8- राज बावा बनाम युगांडा U19, तरौबा, 2022

8- मनदीप सिंह बनाम ऑस्ट्रेलिया U19, होबार्ट, 2009

7- अंकुश बैंस बनाम जिम्बाब्वे U19, विशाखापट्नम, 2013

वैभव का इंग्लैंड में खूब चल रहा बल्ला

वैभव का इंग्लैंड की धरती पर बल्ला खूब चल रहा है। उन्होंने इंग्लैंड अंडर-19 टीम के खिलाफ पहले मैच में 48 रन बनाए थे। दूसरे मैच में उन्होंने 34 गेंद में 5 चौके और 3 छक्कों की मदद से 45 रन बनाए थे।

अब तीसरे यूथ वनडे मैच में वैभव के बल्ले से 31 गेंदों में 86 रन निकले। उनकी पारी में 6 चौके और 9 छक्के शामिल रहे और उनका इस दौरान स्ट्राइक रेट 277.42 का रहा।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *