दिल्ली में डबल मर्डर, मां-बेटे की चाकू से गोदकर हत्या; बेडरूम और बाथरूम में मिली लाश

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के दक्षिणी दिल्ली इलाके के लाजपत नगर में देर रात मां-बेटे की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। 42 साल की मां की लाश बेडरूम और 14 साल के बेटे की लाश बाथरूम में मिली।
बताया गया कि दरवाजा बाहर से बंद था। मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़ा और दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। पुलिस को फरार नौकर पर शक है। उसकी तलाश की जा रही है।
वहीं, इस सनसनीखेज वारदात से इलाके में दहशत फैल गई है। अभी हत्या की वजह का नहीं पता नहीं चल सका है। पुलिस गहनता से मामले की जांच में जुटी है।
