Facebook Twitter Instagram youtube youtube

असीम मुनीर पर कुछ नहीं बोलेंगे लेकिन अमेरिका को हम…,भारत ने जारी किया आधिकारिक बयान

 असीम मुनीर पर कुछ नहीं बोलेंगे लेकिन अमेरिका को हम…,भारत ने जारी किया आधिकारिक बयान
Spread the love

नई दिल्ली। पाकिस्तान के सेना प्रमुख असीम मुनीर की व्हाइट हाउस यात्रा और अमेरिका के रुख को लेकर भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने अपनी बात रखी। उन्होंने कहा हमने इस यात्रा पर ध्यान दिया है लेकिन मैं इस पर और कुछ नहीं कहना चाहता। हमलोगों को इस मसले पर टिप्पणी नहीं करनी है।

बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पाकिस्तान आर्मी चीफ को अमेरिका बुलाया था और उनके साथ लंच पर कई मुद्दों पर चर्चा की थी। इस दौरान उन्होंने भारत को दोस्त कहा था तो पाकिस्तान को आई लव यू तक कह डाला था।

विदेश मंत्रालय ने अमेरिका के साथ रिश्ते पर दिया जवाब

भारतीय विदेश मंत्रालय ने अमेरिका के साथ रिश्ते पर भी जवाब दिया। भारत और अमेरिका के रिश्ते के बारे में उन्होंने कहा कि अमेरिका को हम बहुत ही अच्छा दोस्त मानते हैं और हमारी दोस्ती बहुत गहरी है। ये दोस्ती लोकतांत्रिक मूल्यों पर आधारित है।

भारत और अमेरिका के बीच रणनीतिक तालमेल बढ़ रहा है। MEA के प्रवक्ता ने आगे कहा कि भारत और अमेरिका के बीच एक मजबूत रिश्ता है। इस रिश्ते पर दोनों देशों के बड़े नेता ध्यान दे रहे हैं। दोनों देश व्यापार, टेक्नोलॉजी, ऊर्जा, रक्षा और कई दूसरे क्षेत्रों में मिलकर काम कर रहे हैं।

मुनीर के अमेरिका पहुंचने पर घिर गए थे ट्रंप

बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंपने पाकिस्तान की काली करतूत को जानते हुए भी जिस तरह से पाक आर्मी चीफ असीम मुनीर का स्वागत किया था, उसने भारत की चिंता बढ़ा दी थी। भारत में विपक्ष दल के नेताओं ने सवाल उठाना शुरू कर दिया था। वहीं, ट्रंप ने असीम मुनीर की जमकर मेजबानी की थी। उनके लिए लंच का भी आयोजन किया।

ट्रंप ने मुनीर को भारत-पाकिस्तान युद्ध रोकने में बेहद प्रभावशाली बताया और कहा कि ‘ आई लव पाकिस्तान।’ इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी शानदार व्यक्ति बताया और एक बार फिर से भारत-पाकिस्तान युद्ध रोकने का क्रेडिट लिया।

अब भारत ने अमेरिका की जिस तरह से तारीफ की है, इससे साबित हो गया है कि डोनाल्ड ट्रंप भारत और पाकिस्तान दोनों के लिए बहुत जरूरी हैं। पाकिस्तान ने तो डोनाल्ड ट्रंप को नोबेल तक दिए जाने की सिफारिश कर दी थी। हालांकि, बाद में इस मसले पर ट्रंप ने खुद बयान जारी कर इसका खंडन किया था।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *