रुधौली में समाजसेवी मनोज चौधरी ने किया हेलमेट वितरण, सड़क सुरक्षा पर दिया संदेश

रुधौली (बस्ती): बृहस्पतिवार को रुधौली क्षेत्र में सड़क सुरक्षा को लेकर एक सराहनीय पहल देखने को मिली। युवा समाजसेवी मनोज कुमार चौधरी ने बस्ती-बांसी मार्ग पर स्थित रुधौली थाना गेट के सामने दोपहिया वाहन चालकों को नि:शुल्क हेलमेट वितरित किए। इस अवसर पर उन्होंने लोगों को हेलमेट के महत्व के बारे में जागरूक किया और कहा कि, “हेलमेट पहनना केवल चालान से बचने का उपाय नहीं, बल्कि यह जीवन रक्षा का माध्यम है।”
मनोज चौधरी ने कहा कि हेलमेट वितरण का उद्देश्य यही है कि कोई भी व्यक्ति सुरक्षा उपकरणों के अभाव में यात्रा न करे। सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए सभी को इस पहल में भागीदार बनना चाहिए। कार्यक्रम के दौरान कई दोपहिया वाहन चालकों ने इस पहल की सराहना की और समाजसेवी का आभार प्रकट किया। मौके पर प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार दूबे, कांस्टेबल अंकित राय, राजू यादव सहित अन्य लोग भी उपस्थित रहे।
यह आयोजन न केवल हेलमेट वितरण तक सीमित रहा, बल्कि सड़क सुरक्षा जागरूकता को भी नई दिशा देने का कार्य किया।
