अहमदाबाद विमान हादसे शोक के बीच में डीजे पार्टी !

अहमदाबाद के दर्दनाक विमान हादसे को अभी कुछ ही दिन हुए हैं, पर वहीं, एयर इंडिया एसएटीएस के वरिष्ठ अधिकारियों का डीजे पार्टी में थिरकते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इससे पीड़ित परिवारों और आम लोगों में गहरा आक्रोश फैल गया है।
पार्टी में कंपनी के सीओओ अब्राहम जकारिया, सीएफओ और बेंगलुरु एयरपोर्ट के जीएम शामिल थे। हादसे के बाद इस तरह का जश्न मनाना न केवल असंवेदनशील माना जा रहा है, बल्कि यह दर्शाता है कि कंपनी अपने कर्तव्य और पीड़ितों की भावनाओं के प्रति उदासीन है।
सोशल मीडिया पर लोग इसे लेकर कड़ी नाराजगी जता रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है, “कितने ही परिवार अभी अपने अपनों के अंतिम दर्शन भी नहीं कर पाए हैं, और कंपनी के अधिकारी डीजे पर थिरक रहे हैं।”
यह हादसा उस कंपनी से जुड़ा है, जो विमान की ग्राउंड हैंडलिंग कर रही थी। अब इस घटना ने कंपनी को फिर विवादों में ला खड़ा किया है।
गुजरात सरकार, एनडीआरएफ, और फॉरेंसिक टीमें अभी भी शवों की पहचान कर रही हैं। अब तक 251 शवों की पहचान हो चुकी है, जिनमें विमान में सवार यात्रियों और मृतक मेडिकल कॉलेज के छात्र भी शामिल हैं।
