नीतीश कुमार की महिलाओं को बड़ी सौगात, बिहार में अब बुजुर्गों को मिलेंगे हर महीने 1100 रुपये

पटना। राज्य सरकार के स्तर पर चलने वाली सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत वृद्धजन. दिव्यांगजनों व विधवा महिलाओं, को मिलने वाली पेंशन राशि को सात सौ रुपए प्रतिमाह बढ़ा दिया गया है। अभी तक इन योजनाओं के तहत 400 रुपए की पेंशन राशि प्रति माह मिलती थी जिसे बढ़ाकर 1100 रुपए कर दिया गया है।
अगले महीने यानी जुलाई की 10 तारीख को बढ़ी हुई पेंशन राशि लाभुकों के खाते में भेज दी जाएगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को अपने एक्स हैंडल पर इस आशय की सूचना दी है।
विधानसभा चुनाव के पहले सरकार का यह मास्टर स्ट्रोक माना जा रहा। लंबी अवधि से यह चर्चा थी कि सरकार पेंशन राशि को बढ़ा सकती है। सरकार के इस फैसले से 1.9 करोड़, 69 हजार, 255 लाभार्थियों को लाभ मिलेगा।
वृद्धजनों को प्रति माह दी जा रही पेंशन राशि में बढ़ोतरी पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि वृद्धजन समाज का अनमोल हिस्सा हैं। उनका सम्मानजनक जीवन यापन सुनिश्चित करना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। राज्य सरकार इस दिशा में निरंतर प्रयत्नशील रहेगी।
वृद्धजन पेंशन योजना के लाभार्थियों की संख्या 50 लाख के करीब पहुंची
वृद्धजन पेंशन योजना के लाभार्थियों की संख्या 50 हजार के करीब पहुंच चुकी है। समाज कल्याण विभाग से मिली जानकारी के अनुसार वर्तमान में यह संख्या 4956103 है। इस योजना सभी वर्ग के लिए है।
अगर कोई वृद्ध 60 वर्ष का है और उसे कहीं से पेंशन नहीं मिलता है तो वह इस योजना के तहत आवेदन कर सकता है। इस योजना के तहत 80 वर्ष की उम्र होने पर अभी पांच सौ रुपए प्रति माह पेंशन मिल रहा।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने कार्यकाल में इस योजना को आरंभ किया था। हाल ही में मुख्यमंत्री आवास में आयोजित एक कार्यक्रम में वृद्धजन पेंशन योजना के लाभार्थियों के खाते में 2071570700 रुपए डीबीटी के माध्यम से भेजे गए थे।
दिव्यांगजन पेंशन योजना के लाभार्थियों की संख्या 964220
राज्य सरकार के माध्यम से दिव्यांगजनों को बिहार राज्य विकलांगता पेंशन योजना के तहत प्रतिमाह चार सौ रुपए दिए जाते हैं। इनकी संख्या 964220 है। हाल ही में इनके खाते में 38689500 रुपए DBT के माध्यम से भेजे गए। अब इन्हें भी अगले महीने से 1100 रुपए प्रति माह पेंशन मिलेगा।
लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत विधवा पेंशन
राज्य सरकार द्वारा लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत विधवाओं को चार सौ रुपए प्रति माह पेंशन दी जाती है। इनकी संख्या 863076 है। इन्हें भी अब चार सौ की जगह 1100 रुपए प्रति माह पेंशन मिलेगा।
