एअर इंडिया के तीन वरिष्ठ अधिकारियों पर गिरी गाज, DGCA ने ‘सभी भूमिकाओं’ से दिया हटाने का निर्देश

नई दिल्ली। अहमदाबाद विमान हादसे के बाद से नागरिक विमानन महानिदेशालय (DGCA) विमान सुरक्षा को लेकर सख्त निर्देश जारी कर रहा है। अब DGCA ने एअर इंडिया से तीन अधिकारियों को हटाने के लिए कहा है। अहमदाबाद हादसे के बाद DGCA ने विमानन सुरक्षा को लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।
DGCA ने एअर इंडिया को एक संभागीय उपाध्यक्ष समेत अपने तीन अधिकारियों को चालक दल की समय-सारणी और रोस्टरिंग से संबंधित सभी भूमिकाओं और जिम्मेदारियों से हटाने का आदेश दिया है।
20 जून को दिए अपने आदेश DGCA ने में एअर इंडिया को इन अधिकारियों के खिलाफ अविलंब आंतरिक अनुशासनात्मक कार्यवाही शुरू करने को भी कहा। DGCA के आदेश के अनुसार तीन अधिकारियों में एयरलाइन का एक डिवीजनल उपाध्यक्ष भी शामिल है।
DGCA ने फटकारा था एअर इंडिया को
इससे पहले DGCA ने तीन एयरबस विमानों के आपातकालीन उपकरणों की जांच के लिए निर्धारित तिथि से अधिक समय होने के बावजूद उड़ान भरने पर एअर इंडिया को सुरक्षा नियमों का उल्लंघन करने के लिए चेतावनी दी थी।
डीजीसीए ने इस मुद्दे को हल करने में धीमी गति से काम करने के लिए भी फटकार लगाई। यह मामला मई में एअर इंडिया के तीन एयरबस विमानों की जांच से जुड़ा है।
अहमदाबाद में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था एअर इंडिया का विमान
कुल 242 यात्रियों और चालक दल के सदस्यों को लेकर 12 जून को लंदन जा रहा एअर इंडिया का विमान एआई-171 अहमदाबाद के एक मेडिकल कॉलेज परिसर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इस हादसे में एक व्यक्ति को छोड़कर विमान में सवार सभी यात्रियों की मौत हो गई थी और जमीन पर मौजूद लगभग अन्य 29 लोग मारे गए थे।
