Facebook Twitter Instagram youtube youtube

लखनऊ में विदेशी सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, गिरफ्तार महिलाओं ने किए चौंकाने वाले खुलासे

 लखनऊ में विदेशी सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, गिरफ्तार महिलाओं ने किए चौंकाने वाले खुलासे
Spread the love

लखनऊ। उप्र की राजधानी लखनऊ में विदेशी सेक्स रैकेट का पता चला है। लखनऊ की सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस ने FRRO (Foreigners Regional Registration Office) टीम के साथ ओमेक्स हजरतगंज की पांचवीं मंजिल पर स्थित कमरा नंबर 527 में छापेमारी कर विदेशी सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है।

छापेमारी में पुलिस ने दो विदेशी महिलाओं को पकड़ा है, जो बिना वैध दस्तावेजों के भारत में रह रही थीं। महिलाओं ने पूछताछ में बताया कि वे उजबेकिस्तान से हैं और उनके पासपोर्ट और वीजा खो गए हैं।

महिलाओं ने बताया कि उनकी मुलाकात डॉक्टर विवेक गुप्ता से हुई थी, जिन्होंने उनकी प्लास्टिक सर्जरी की और उन्हें पहचान पत्र के बिना ही रहने की अनुमति दी। इसके अलावा, त्रिजिन राज उर्फ अर्जुन राणा ने भी उन्हें रहने में मदद की।

FRRO टीम ने बताया कि डा. विवेक गुप्ता और त्रिजिन राज उर्फ अर्जुन राणा के खिलाफ विदेशी अधिनियम और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया जाएगा। टीम ने बताया कि यह मामला अवैध रूप से विदेशी नागरिकों को शरण देने और पहचान बदलने से जुड़ा है।

विवेक गुप्ता से की जा रही पूछताछ

विवेक ने अबतक कितने लोगों की प्लास्टिक सर्जरी कर उनका चेहरा बदला है, इसके लिए पूछताछ की जा रही है। अब तक की जानकारी में सामने आया है कि चेहरे में बदलाव करने से वह विदेशी नहीं लगती थी, जिससे वह आसानी से यहां रह रही थी।

गैंग लीडर की तलाश में पुलिस

गैंग लीडर उज़्बेकिस्तान निवासी लोयोला है। उसके खिलाफ उज़्बेकिस्तान सरकार ने लुक आउट नोटिस जारी कर रखा था। वहां से भागकर वह चोरी छिपे लखनऊ में रह रही थी। यहां उसने अर्जुन से शादी कर ली थी, अर्जुन खुद को पत्रकार बताता था। पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है।

 

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *