शादी के 50 दिन बाद नवविवाहिता प्रेमी संग फरार, पति बोला

हापुड़, उत्तर प्रदेश: जनपद हापुड़ के सरावा गांव में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। शादी के महज 50 दिन बाद एक नवविवाहिता अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई, और जाते-जाते लाखों रुपये के गहने और नकदी भी साथ ले गई। पति की शिकायत पर पुलिस ने विवाहिता को बरामद कर लिया है, लेकिन उसने पति के साथ वापस जाने से इनकार कर दिया।
क्या है पूरा मामला?
सरावा गांव निवासी सलमान, जो कारपेंटर का काम करता है, का निकाह 25 अप्रैल 2025 को लोनी, गाजियाबाद की सना नामक युवती से हुआ था। पति सलमान के भाई ने हापुड़ कोतवाली में FIR दर्ज कराते हुए बताया कि 13 जून की रात को सना ने पूरे परिवार को लस्सी पिलाई, जिसके बाद सभी सदस्य बेहोश हो गए।
सुबह पड़ोसियों ने दरवाजा खुलवाया, तब पता चला कि सना गायब है और घर से ₹44,500 नकद और लाखों के गहने भी लापता हैं।
CCTV फुटेज से हुआ खुलासा
परिवार ने आसपास के CCTV कैमरे चेक किए, जिनमें सना रात लगभग 12:30 बजे एक युवक के साथ बाइक पर जाती हुई दिखी। पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि यह युवक सोहेल नाम का युवक है, जो हापुड़ के सिंभावली क्षेत्र के वेट गांव का निवासी है और लोनी में एसी रिपेयरिंग का काम करता है।
पहले से चल रहा था प्रेम प्रसंग
पुलिस के मुताबिक, सना और सोहेल के बीच पहले से प्रेम संबंध थे। ईद से पहले सोहेल, सिलाई मशीन दिखाने के बहाने सना की ससुराल पहुंचा था, जिसके बाद दोनों की फिर से बातचीत शुरू हो गई थी। 13-14 जून की रात करीब 1:30 बजे, सना बाइक पर सोहेल के साथ भाग गई।
पुलिस ने नवविवाहिता को किया बरामद
DSP जितेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि FIR दर्ज करने के बाद पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए सना को बरामद कर लिया। हालांकि पुलिस को इस बात के ठोस प्रमाण नहीं मिले हैं कि लस्सी में नशीला पदार्थ मिलाया गया था। जांच जारी है।
पति के साथ जाने से किया इनकार
सना को जब पुलिस थाने लेकर पहुंची, तब उसने सलमान के साथ जाने से साफ इनकार कर दिया। इसके बाद पुलिस ने उसे उसके रिश्तेदारों को सौंप दिया।
