DGP राजीव कृष्णा ने कल्ली पश्चिम पुलिस लाइन का दौरा किया

लखनऊ, उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश पुलिस में हाल ही में हुई 60,244 आरक्षियों की ऐतिहासिक भर्ती के तहत चयनित नवनियुक्त सिपाहियों की ट्रेनिंग की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इसी क्रम में UP DGP राजीव कृष्णा ने लखनऊ स्थित कल्ली पश्चिम पुलिस लाइन का दौरा किया और JTC (Joining Training Course) के लिए पहुँचे 231 नवनियुक्त आरक्षियों से संवाद किया।
JTC के लिए 1,000 से अधिक सिपाही पहुंचेंगे लखनऊ
अब तक 231 नवनियुक्त आरक्षी लखनऊ के कल्ली पश्चिम पुलिस लाइन में पहुँच चुके हैं, जिनमें:
187 पुरुष अंडर ट्रेनी सिपाही
18 महिला सिपाही शामिल हैं
DGP ने जानकारी दी कि आने वाले दिनों में लगभग 1,000 नवनियुक्त सिपाही JTC के लिए इस पुलिस लाइन में पहुँचेंगे।
15 जून से शुरू हुई ट्रेनिंग
15 जून 2025 को नियुक्ति पत्र मिलने के बाद, सभी नवनियुक्त आरक्षियों की जॉइनिंग ट्रेनिंग कोर्स की शुरुआत कर दी गई है। DGP ने मौके पर मौजूद कई अंडर ट्रेनी सिपाहियों से बातचीत कर उनके अनुभव और ट्रेनिंग को लेकर विचार जाने।
📍DGP ने व्यवस्थाओं का लिया जायजा
DGP राजीव कृष्णा ने कल्ली पश्चिम पुलिस लाइन की व्यवस्थाओं, ट्रेनिंग इंफ्रास्ट्रक्चर और अनुशासन का जायजा लिया। उन्होंने सभी नवनियुक्तों से यह भी पूछा कि उन्होंने यूपी पुलिस में सेवा देने के लिए क्यों चुना और उनका देश सेवा को लेकर उद्देश्य क्या है।
प्रमुख अधिकारी भी रहे मौजूद
इस अवसर पर कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहे, जिनमें शामिल थे:
पुलिस कमिश्नर लखनऊ अमरेंद्र सेंगर
जॉइंट पुलिस कमिश्नर (क्राइम) अमित वर्मा
DCP मुख्यालय, DCP साउथ, ADCP, और ACP गोसाईंगंज
IG कल्याण भवन
