‘खामेनेई के खात्मे का वक्त आ गया’, अस्पताल पर बमबारी से भड़के नेतन्याहू; कर दिया खुला एलान

तेल अवीव। ईरान के काउंटर अटैक में इजरायल को आज बड़ा नुकसान पहुंचा है। ईरान ने दक्षिणी इजराइल के एक बड़े अस्पताल में अपनी बैलिस्टिक मिसाइल से हमला किया। इस हमले से इजरायल का अस्पताल ध्वस्त हो गया। कई लोग घायल बताए जा रहे हैं।
हमले के बाद इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि ईरान को इसका बहुत बड़ा अंजाम भुगतना होगा।
कई किलोमीटर तक दिखा धुएं का गुब्बार
ईरान के हमले के बाद इजरायली अस्पताल सोरोका मेडिकल सेंटर के ऊपर कई किलोमीटर दूर से ही धुएं के गुबार देखने को मिले। अस्पताल (Soroka Medical Center) पर हुए मिसाइल अटैक के बाद वहां चीख पुकार मच गई। इजरायली मीडिया ने टूटी खिड़कियों और काले धुएं के फुटेज जारी किए हैं।
वहीं, ईरान की बैलिस्टिक मिसाइलों ने तेल अवीव के पास दो स्थानों पर ऊंची इमारतों और कई आवासीय भवनों को निशाना बनाया। स्थानीय मीडिया के अनुसार, हमलों में कम से कम 40 लोग घायल हुए हैं।
पुरानी बिल्डिंग को बनाया गया निशाना
दो डॉक्टरों ने एसोसिएटेड प्रेस को बताया कि हवाई हमले के सायरन बजने के तुरंत बाद मिसाइल ने हमला किया, जिससे एक जोरदार धमाका हुआ। वहीं, अस्पताल ने बताया कि हमले का मुख्य प्रभाव एक पुरानी सर्जरी बिल्डिंग पर पड़ा, जिसे हाल ही के दिनों में खाली कराया गया था।
हमले के बाद इजरायल के रक्षा मंत्री इजरायल कैट्ज ने कहा कि कायर ईरानी तानाशाह एक बंकर में छिपकर बैठा है और अब उसके खात्मे का समय आ गया है। वहीं, नेतन्याहू ने भी कहा कि ईरान को सख्त सजा दी जाएगी।
अत्याचारियों से पूरी कीमत वसूलेंगेः नेतन्याहू
इस बीच, इजरायल ने ईरान के अराक में भारी बमबारी की है और रिएक्टर साइट को निशाना बनाया है। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अस्पताल पर ईरानी हमले की निंदा की और जल्द ही इसका बदला लेने की कसम खाई।
उन्होंने कहा हम तेहरान में अत्याचारियों से पूरी कीमत वसूलेंगे। ईरान ने इजरायल पर सैकड़ों मिसाइलें और ड्रोन दागे हैं, हालांकि उनमें से अधिकांश को इजरायल की बहु-स्तरीय वायु रक्षा द्वारा मार गिराया गया है।
