इलाज के इंतजार में तड़पता रहा नवजात, डॉक्टरों की लापरवाही से तोड़ दिया दम

फतेहपुर : उत्तर प्रदेश के फतेहपुर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसने पूरे जिले को झकझोर दिया है। एक पिता अपने नवजात बेटे को लेकर जिला अस्पताल पहुंचा, लेकिन डॉक्टरों की लापरवाही और इलाज में देरी ने मासूम की जान ले ली।
10 मिनट में बुझ गया नवजात आर्यन का जीवन
मृतक नवजात का नाम आर्यन था, जिसे लेकर पिता शाहरुख जिला अस्पताल की इमरजेंसी में पहुंचे थे। लेकिन पीड़ित परिवार का आरोप है कि अस्पताल में कोई डॉक्टर समय पर नहीं पहुंचा और न ही बच्चे को ऑक्सीजन दिया गया। शाहरुख का कहना है,”मैं बार-बार कहता रहा, मेरे बच्चे को पहले ऑक्सीजन लगाओ… लेकिन किसी ने नहीं सुना। सर, मेरे बच्चे को किसी ने हाथ तक नहीं लगाया…”
बिलखती मां, टूटा हुआ पिता – सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि मां बेटे के शव के पास फूट-फूट कर रो रही है। वहीं पिता शाहरुख अस्पताल परिसर में बेसुध हालत में रोते हुए डॉक्टरों की लापरवाही की बात करता दिख रहा है।
अस्पताल प्रशासन पर गंभीर सवाल
इस घटना ने फतेहपुर जिला अस्पताल की व्यवस्थाओं पर एक बार फिर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं। परिजनों का कहना है कि अगर समय रहते नवजात को ऑक्सीजन और इलाज मिल जाता, तो उसकी जान बचाई जा सकती थी।
जांच की मांग, लेकिन जवाब कौन देगा?
अब तक इस मामले में कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन सोशल मीडिया और स्थानीय मीडिया के ज़रिए दबाव बढ़ रहा है कि डॉक्टरों की लापरवाही पर जांच हो और जिम्मेदारों पर कार्रवाई की जाए।
