Facebook Twitter Instagram youtube youtube

सस्पेंड हुआ अफसर, फरार हुई बहू: एक ही दिन में हिला देने वाली दो वारदातें

 सस्पेंड हुआ अफसर, फरार हुई बहू: एक ही दिन में हिला देने वाली दो वारदातें
Spread the love

उत्तर प्रदेश : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में प्रधानमंत्री आवास योजना से जुड़ी लापरवाही ने सरकारी महकमे को हिला कर रख दिया है। आवास विकास परिषद के संपत्ति अधिकारी बृजेश कुमार को ड्यूटी में भारी लापरवाही बरतने पर सस्पेंड कर दिया गया है। सूत्रों के अनुसार, बृजेश कुमार न केवल आवास आयुक्त की अहम बैठक में गैरहाज़िर रहे, बल्कि फोन कॉल्स तक का जवाब नहीं दिया। इस लापरवाही को लेकर अधिकारियों का पारा चढ़ गया और आवास आयुक्त ने तुरंत सख्त कदम उठाते हुए निलंबन के आदेश जारी कर दिए। इसके साथ ही इस पूरे मामले की विभागीय जांच के आदेश भी दिए गए हैं। माना जा रहा है कि अधिकारी की यह कोई पहली गलती नहीं थी, बल्कि पीएम आवास योजना की जिम्मेदारियों को लेकर लगातार अनदेखी की जा रही थी।

खबर हापुड़ से है, जहां से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने इंसानी रिश्तों पर से भरोसा डगमगा दिया है। यहां निकाह के केवल 50 दिन बाद, एक बहू ने ऐसा खेल खेला कि पति और ससुराल वाले अभी तक सदमे में हैं। गांव सरावा में रहने वाले सलमान, जो पेशे से कारपेंटर हैं, उनका निकाह 25 अप्रैल को लोनी की रहने वाली सना से हुआ था। सब कुछ ठीक चल रहा था, लेकिन किसी को नहीं पता था कि सना के दिल में कुछ और ही चल रहा है। निकाह के 50 दिन पूरे होते ही सना ने ऐसा झटका दिया, जिसे जान पूरा परिवार हिल गया। सना ने अपने पति सलमान और पूरे ससुराल को लस्सी में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया। जैसे ही सभी गहरी नींद में सो गए, सना घर में रखा सारा कैश, सोना-चांदी समेटकर अपने प्रेमी संग फरार हो गई।

यह सनसनीखेज वारदात हापुड़ सिटी कोतवाली क्षेत्र में चर्चा का विषय बन चुकी है। परिवारवालों ने जब आंखें खोलीं, तो न सना थी, न जेवर, और न पैसे! अब पुलिस सना और उसके प्रेमी की तलाश में जुट गई है। मगर यह सवाल सबके मन में है। क्या प्यार की आड़ में इतना बड़ा धोखा भी मुमकिन है? एक तरफ लापरवाही ने सरकारी तंत्र को शर्मसार किया, तो दूसरी ओर प्यार और भरोसे का खून कर एक बहू अपने ससुराल को बर्बाद करके चली गई। यह दोहरी मार उत्तर प्रदेश में चर्चा का विषय बनी हुई है। जहां एक ओर सिस्टम को सुधारने की ज़रूरत है, वहीं समाज में रिश्तों की सच्चाई पर भी नए सिरे से सोचने की ज़रूरत है।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *