हनीमून के बहाने मौत: राजा रघुवंशी हत्याकांड में चौंकाने वाले खुलासे

शिलॉन्ग: मेघालय के चर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड में बड़े खुलासे हो रहे हैं। पुलिस जांच में पता चला है कि राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी ने अपने प्रेमी राज कुशवाह और तीन सुपारी किलरों के साथ मिलकर राजा की हत्या करवाई। यह हत्या 23 मई 2025 को शिलॉन्ग के नोंग्रियात गांव के पास हुई थी। क्राइम सीन रीक्रिएशन में साफ हुआ कि पहले राजा के सिर पर वार किया गया, फिर दो और वार करके उसे मार दिया गया। बाद में शव को खाई में फेंक दिया गया। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल एक हथियार बरामद कर लिया है, दूसरा हथियार SDRF की मदद से ढूंढा जा रहा है। हरियाणा के ब्लॉगर देवेंद्र सिंह का एक वीडियो इस केस में बड़ा सबूत बन गया है, जिसमें सोनम, राजा और तीनों आरोपी साथ दिखाई दे रहे हैं। पुलिस ने देवेंद्र का बयान दर्ज कर लिया है। इस केस को मेघालय पुलिस ने “ऑपरेशन हनीमून” नाम दिया है। राजा के परिवार ने सोनम को फांसी देने की मांग की है।
