Facebook Twitter Instagram youtube youtube

इस म्यूचुअल फंड में भर-भर के पैसा डाल रहे हैं लोग, जानिए क्यों है Flexi Cap Fund सबसे पसंदीदा निवेश!

 इस म्यूचुअल फंड में भर-भर के पैसा डाल रहे हैं लोग, जानिए क्यों है Flexi Cap Fund सबसे पसंदीदा निवेश!
Spread the love

अगर आप म्यूचुअल फंड्स में निवेश करते हैं या करने की सोच रहे हैं, तो एक नाम आपने हाल ही में जरूर सुना होगा – फ्लेक्सी कैप फंड्स। लगातार तीसरे महीने, इस फंड कैटेगरी ने निवेशकों का भरोसा जीतकर सबसे ज़्यादा निवेश हासिल किया है। क्या है इसकी खासियत और क्या आपको इसमें निवेश करना चाहिए? चलिए जानते हैं आज के इस वीडियो में।”

मई 2025 में, फ्लेक्सी कैप फंड्स ने ₹3,841 करोड़ का इनफ्लो दर्ज किया। मार्च और अप्रैल में भी क्रमशः ₹5,615 करोड़ और ₹5,541 करोड़ का निवेश इन फंड्स में आया। यानी सिर्फ तीन महीनों में कुल ₹14,998 करोड़ की पूंजी जुटाई गई।

तो आखिर क्या है फ्लेक्सी कैप फंड्स में खास?

इन फंड्स की सबसे बड़ी ताकत है इनकी लचीलापन (Flexibility)। ये फंड्स किसी एक साइज की कंपनियों तक सीमित नहीं होते। फंड मैनेजर को यह आज़ादी होती है कि वो जब चाहे, लार्ज कैप, मिड कैप या स्मॉल कैप कंपनियों में निवेश कर सकता है।

बात अगर जोखिम की करें, तो जब अक्टूबर 2024 से मार्च 2025 तक बाजार में करेक्शन आया, तब फ्लेक्सी कैप फंड्स ने -31.76% का नुकसान झेला, जो मिडकैप (-35.91%) और स्मॉलकैप (-39.76%) की तुलना में काफी कम था। यानी ये फंड्स गिरते बाजार में भी थोड़ा बेहतर प्रदर्शन कर सके।

अब बात करें उन फंड्स की, जिन्होंने सबसे ज़्यादा निवेश हासिल किया

– पराग पारीख फ्लेक्सी कैप फंड – ₹15,863 करोड़
– एचडीएफसी फ्लेक्सी कैप फंड – ₹11,660 करोड़
– क्वांट फ्लेक्सी कैप फंड – ₹964 करोड़
– और सबसे कम निवेश मिला श्रीराम फ्लेक्सी कैप फंड को – ₹11.72 करोड़

AMFI के डेटा के मुताबिक, फ्लेक्सी कैप फंड्स का AUM यानी एसेट अंडर मैनेजमेंट अब ₹4.71 लाख करोड़ तक पहुंच चुका है। बाकी कैटेगरी की बात करें तो:

-स्मॉलकैप फंड्स – ₹11,306 करोड़
– मिडकैप फंड्स – ₹9,561 करोड़
– लार्जकैप फंड्स – ₹6,401 करोड़
– ELSS फंड्स से तो ₹314 करोड़ की निकासी हुई है।

अब सवाल यह उठता है – निवेशक क्या करें?

विशेषज्ञों का मानना है कि मौजूदा बाजार परिस्थितियों में फ्लेक्सी कैप फंड्स एक संतुलित और रणनीतिक विकल्प हो सकते हैं। आप इन्हें अपने पोर्टफोलियो में 5 से 10% तक की जगह दे सकते हैं। इससे आपको तीनों मार्केट कैप में एक्सपोजर मिलेगा। तो अगर आप एक लॉन्ग टर्म इन्वेस्टर हैं और मध्यम से उच्च जोखिम लेने के लिए तैयार हैं, तो फ्लेक्सी कैप फंड्स आपके लिए बेहतरीन साबित हो सकते हैं। लेकिन ध्यान रखें – सिर्फ एक फंड पर निर्भर न रहें, डायवर्सिफाइड पोर्टफोलियो ही स्मार्ट निवेश की असली कुंजी है। अगर आपको ये जानकारी पसंद आई, तो वीडियो को लाइक और शेयर करें, और ऐसे ही निवेश से जुड़ी खबरों के लिए चैनल को सब्सक्राइब करना न भूलें।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *