Facebook Twitter Instagram youtube youtube

अहमदाबाद प्लेन क्रैश के पीछे कहीं साइबर अटैक तो वजह नहीं? संजय राउत ने उठाए सवाल

 अहमदाबाद प्लेन क्रैश के पीछे कहीं साइबर अटैक तो वजह नहीं? संजय राउत ने उठाए सवाल
Spread the love

मुंबई। शिवसेना (यूबीटी) के सांसद संजय राउत ने अहमदाबाद प्लेन क्रैश पर सवाल खड़े किए हैं। इस हादसे में 265 लोगों की मौत हो गई। राउत का कहना है कि दुश्मन देश कई बार भारत के सैन्य प्रतिष्ठानों पर साइबर हमला करने की कोशिश कर चुके हैं। कहीं अहमदाबाद विमान हादसे के पीछे भी दुश्मन की कोई साजिश तो नहीं है?

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए संजय राउत ने विमान हादसे के पीछे साइबर हमले की आशंका जताई है। राउत के अनुसार, मुमकिन है कि किसी दुश्मन देश ने विमान के सिस्टम पर साइबर हमला करके इस हादसे को अंजाम दिया हो।

संजय राउत ने क्या कहा?

संजय राउत ने कहा, “मैं एक्सपर्ट नहीं हूं, मगर अहमदाबाद में जिस तरह से विमान उड़ान के 30 सेकेंड में ही क्रैश हो गया, उसपर सवाल उठना स्वाभाविक है। कहीं यह किसी दुश्मन देश के द्वारा विमान पर किया गया साइबर हमला तो नहीं था, क्योंकि वो पहले भी भारतीय सैन्य प्रतिष्ठानों को निशाना बनाने की कोशिश कर चुके हैं?”

यूबीटी सांसद ने कहा बीजेपी बोइंग डील के सख्त खिलाफ थी। जब यह डील हुई तो प्रफुल पटेल नागरिक उड्डयन मंत्री थे। अब लोग हवाई सफर करने से डरेंगे। एविएशन सेक्टर में मेंटेनेंस सबसे अहम होती है।

अहमदाबाद का मेंटेनेंस कॉन्ट्रैक्ट किसके पास है? अहमदाबाद में ही यह हादसा क्यों हुआ? अहमदाबाद एअरपोर्ट से उड़ान भरने वाला विमान ही दुर्घटना का शिकार क्यों हुआ?

हाई लेवल कमेटी का गठन

बता दें अहमदाबाद प्लेन क्रैश के बाद केंद्र सरकार ने एक हाई लेवल कमेटी का गठन किया है। नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने नोटिस जारी करते हुए जानकारी दी कि यह हाई लेवल कमेटी प्लेन हादसे की जांच करेगी। कमेटी को जांच रिपोर्ट जमा करने के लिए 3 महीने का समय दिया गया है।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *