Facebook Twitter Instagram youtube youtube

FBI की गिरफ्त में पाकिस्तानी नागरिक, आतंकी हमले की रच रहा था साजिश

 FBI की गिरफ्त में पाकिस्तानी नागरिक, आतंकी हमले की रच रहा था साजिश
Spread the love

नई दिल्ली। कनाडा में रह रहे पाकिस्तानी नागरिक को अमेरिका प्रत्यर्पित किया गया है। पाकिस्तानी नागरिक पर आतंकवाद की गतिविधियों में शामिल होने का आरोप था। इसके मद्देनजर फेडरल ब्यूरो ऑफ़ इन्वेस्टीगेशन (FBI) ने पुष्टि की कि कनाडा में रहने वाले पाकिस्तानी नागरिक को आतंकवाद के आरोपों का सामना करने के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका प्रत्यर्पित किया गया है।

मुहम्मद शाहजेब खान पर इस्लामिक स्टेट (IS) के समर्थन में ब्रुकलिन में एक यहूदी सेंटर पर सामूहिक गोलीबारी की साजिश रचने का आरोप है।

यहूदी समुदाय को निशाना बनाना चाहता था नागरिक

मुहम्मद शाहजेब खान ने इस्लामिक स्टेट के समर्थन में हमले का प्लान बनाया था। उसका मकसद 7 अक्टूबर 2023 को हुए इजरायल पर हमास की हमले की सालगिरह पर इसे अंजाम देना था।

शाहजेब का अमेरिका सीमा में घुसकर यहूदी समुदाय पर हमले की साजिश रचने का प्लान था। अमेरिका के न्याय विभाग ने एक बयान जारी कर इसकी जानकारी दी।

वहीं FBI प्रमुख काश पटेल ने पाकिस्तानी नागरिक के प्रत्यर्पण का एलान करते हुए कहा, वह अब अमेरिका पहुंच गया है और वो अमेरिकी न्याय का सामना करेगा।

FBI प्रमुख काश पटेल का बयान

काश पटेल ने आगे कहा, FBI टीमों और हमारे सहयोगियों के शानदार काम ने हमले की योजनाओं को उजागर किया और उन्हें बंद कर दिया। यह मामला दुनिया के हर कोने में आतंकवाद के निरंतर खतरे की याद दिलाता है – साथ ही हमारे यहूदी समुदायों के खिलाफ खतरों में चिंताजनक बढ़ोतरी भी।

आपकी FBI सतर्क रहेगी और उनका मुकाबला करने के लिए 24 घंटे काम करेगी। एक आपराधिक शिकायत के अनुसार, शाहजेब खान कनाडा से न्यूयॉर्क की यात्रा करने और ब्रुकलिन में यहूदी समुदाय के सदस्यों को मारने के लिए स्वचालित हथियारों का इस्तेमाल करने का इरादा रखता था।

अमेरिकी वकील ने क्या कहा?

अमेरिकी वकील जे क्लेटन का इस मामले में बयान सामने आया है। उन्होंने कहा, ‘उसने हमारे यहूदी समुदाय के अधिक से अधिक सदस्यों को मारने के लिए हथियारों का इस्तेमाल करने की योजना बनाई, सभी आईएस के समर्थन में।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *