बस्ती: अवैध मिट्टी खनन की भेंट चढ़ा चालक, ट्रैक्टर ट्राली पलटने से हुई मौत

बस्ती। उप्र के बस्ती जनपद के पैकोलिया थाना क्षेत्र में अवैध मिट्टी खनन का काम धड़ल्ले से चल रहा है और इसी अवैध मिट्टी खनन की भेंट एक ट्रैक्टर ट्राली चालक चढ़ गया।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के बिगवावीर मछोईया पुल के पास अवैध मिट्टी खनन करते समय टैक्टर ट्राली पलट गई जिसके नीचे दबकर चालाक की मौत हो गई। मृत चालक की पहचान जुम्मन खान निवासी पिकौरा थाना पैकोलिया के रूप में हुई।
धड़ल्ले से चल रहा है अवैध मिट्टी खनन
गांव के निवासियों की माने तो अवैध मिट्टी खनन रात में धड़ल्ले से की जा रही है। सुबह भोर में ट्राली पलटने से उसके नीचे दबकर टैक्टर चालक की मौत हो गई। कई भट्टों पर रातों-रात अवैध खनन की मिट्टी डंप हो रही हैं। पैकोलिया थाना क्षेत्र के कई भट्टों पर इस समय अवैध खनन करके मिट्टी डम्प की प्रक्रिया तेजी से की जा रही है।
