बेरोजगारी, मंहगाई व भ्रष्टाचार के काले धब्बे के रूप में याद किया जायेगा मोदी सरकार का 11 साल: अंशू अवस्थी

लखनऊ। मोदी सरकार के 11 साल के कार्यकाल को देश में बेरोजगारी, महंगाई, भ्रष्टाचार, दलितों पर अत्याचार, वैश्विक मंच पर देश को अपमानित करने और संविधान बदलने वअमेरिकी दबाव में पहलगाम के 26 निर्दोष शहीदों का बिना बदला लिए सीजफायर करने की कोशिश के रूप में याद किया जाएगा।
यह कहना है उप्र कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता अंशू अवस्थी का। अंशू अवस्थी मोदी सरकार के 11 साल पूरे होने पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे थे।
अंशू अवस्थी ने कहा मोदी सरकार का 11 साल का कार्यकाल देश में बेरोजगारी बढ़ाने के लिए याद किया जाएगा कि एक तरफ 2 करोड़ प्रतिवर्ष रोजगार देने का वादा था लेकिन मोदी सरकार कि नीतियों के चलते 45 में सबसे ज्यादा बेरोजगारी हो गई, भ्रष्टाचार चरम पर पहुंच गया, देश का 9 लाख करोड़ रुपया मोदी के लुटेरे मित्र लेकर विदेश भाग गए।
उन्होंने कहा एक तरफ किसान अपने हक के लिए 1.5 साल लड़ते रहे और मोदी की जमीन छीनने की जिद ने 700 किसानों की जान ले ली। मोदी सरकार 11 सरकार सिर्फ अपने उद्योगपति मित्रों के लिए काम करती रही। मंहगाई के बावजूद डीजल -पेट्रोल का भाव सरकार बढ़ाती रही।
मोदी सरकार ने बनते ही संविधान को कमजोर करना शुरू कर दिया और अंत में बदलने तक की कोशिश की। जनता ने 2024 में अल्पमत में मोदी सरकार को न लाया होता तो ये संविधान बदल डालते। आज इसीलिए 11 साल पूरे होने पर मोदी सरकार को काम गिनाने का झूठा प्रचार करना पड़ रहा है।
