Facebook Twitter Instagram youtube youtube

कॉन्टैक्ट लिस्ट या कोड वर्ल्ड? इस शख्स के फोन में नाम देख कर दंग रह जाएंगे आप!

 कॉन्टैक्ट लिस्ट या कोड वर्ल्ड? इस शख्स के फोन में नाम देख कर दंग रह जाएंगे आप!
Spread the love

नई दिल्ली: अगर आप भी मोबाइल में किसी का नंबर सेव करते हैं तो आप ज़रूर उसका नाम लिखते होंगे – जैसे राम, श्याम, सोहन या मोहन। लेकिन एक भाई साहब ने तो फोन की कॉन्टैक्ट लिस्ट को ऐसा सीक्रेट बना दिया है कि इंटेलिजेंस एजेंसियां भी सिर पकड़ लें। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो जबरदस्त वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स के मोबाइल की कॉन्टैक्ट लिस्ट कोड वर्ड्स से भरी हुई है। जिसे देखकर हर कोई हैरान है, तो कोई पेट पकड़कर हंस रहा है।

TSR, NTY, BJR – ये नाम नहीं, ये कोड हैं!

इस वीडियो में एक व्यक्ति कहता है, “दोस्तों, ये हैं अरविंद जी और देखिए इनका फोन। इनकी कॉन्टैक्ट लिस्ट देखकर आपके होश उड़ जाएंगे।”

TSR = तुषार

NTY = नित्या

ABS BHY = अभिषेक भइया

BRNDR = विरेंद्र

SN BU = सोनू भइया

MSK = मुस्कान

DD = दादा

GLM = गुलाम

MKL Sr = मुकुल सर

KSY = खुशी

ASH BBLD = आशिष भइया बिल्डर

ऐसा लग रहा है मानो फोन की कॉन्टैक्ट लिस्ट नहीं, किसी जासूस की सीक्रेट डायरी हो।

लोग बोले – ये तो मोबाइल का periodic table है!

यह वीडियो @nishachar_2.0 इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है और इसे अब तक लाखों बार देखा और हजारों बार लाइक किया जा चुका है। कमेंट सेक्शन में यूजर्स जमकर मजे ले रहे हैं। एक यूजर ने लिखा: “भाई ने तो कॉन्टैक्ट्स का periodic table बना रखा है।” दूसरे ने लिखा: “लगता है भाई इंडियन रेलवे में स्टेशन कोड बनाता है!” एक और ने लिखा: “इस गुत्थी को तो RAW वाले भी नहीं सुलझा पाएंगे।”

जुड़ा मज़ाक और तकनीक का अनोखा तड़का!

जहां आम लोग कॉन्टैक्ट लिस्ट में नाम सीधे तरीके से सेव करते हैं, वहीं ये शख्स कुछ अलग सोच के साथ अपनी खुद की कोडिंग भाषा में नाम सेव करता है। इसे देखकर लगता है कि ज़माना सिर्फ स्मार्टफोन का ही नहीं, स्मार्ट कॉन्टैक्ट्स का भी है।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *