दिल्ली: 2021 बैच के IAS धीमान चकमा घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, घर से मिले 47 लाख नकद

नई दिल्ली : 2021 बैच के IAS अधिकारी धीमान चकमा को 10 लाख रुपये की घूस लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। वह उड़ीसा के कालाहांडी जिले में एसडीएम (SDM) पद पर तैनात थे। उड़ीसा विजिलेंस टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। टीम ने गिरफ्तारी के बाद धीमान चकमा के आवास पर छापेमारी की, जहां से 47 लाख रुपये नकद बरामद हुए। बताया जा रहा है कि धीमान ने सिर्फ 4 साल की नौकरी में ही करोड़ों की अवैध संपत्ति जमा कर ली थी। अभी मामले की विस्तृत जांच जारी है और आय से अधिक संपत्ति के मामलों में भी उनके खिलाफ जांच की तैयारी है। सरकारी तंत्र में इस तरह की भ्रष्टाचार की घटना सामने आने से IAS अफसरों की छवि को गहरी चोट पहुंची है। विजिलेंस विभाग अब धीमान की संपत्तियों और लेन-देन की गहन जांच कर रहा है।
