‘हाउसफुल 5’ ने रिलीज से पहले कर ली 100 करोड़ की कमाई

‘हाउसफुल 5’ साल की सबसे मच अवेटेड फिल्म है। इसके ट्रेलर के रिलीज के बाद से ही फैंस मे क्रेज है, और इसकी एडवांस बुकिंग भी तेज़ी से हो रही है। यह फिल्म पूरे भारत में 5000 स्क्रीन पर रिलीज होगी, जिससे इसकी ग्रैंड रिलीज ने इसे अलग ही स्तर पर ला खड़ा किया है। बता दें कि ‘हाउसफुल 5’ का मुकाबला मणिरत्नम की ‘ठग लाइफ’ से है, लेकिन इसके बावजूद इसने प्रभावी स्क्रीन काउंट हासिल किया है। फिल्म ने रिलीज से पहले ही 100 करोड़ से अधिक की कमाई कर ली है, जिसमें सैटेलाइट, डिजिटल और म्यूजिक राइट्स से करीब 135 करोड़ रुपये मिल चुके हैं। यह फिल्म तरुण मनसुखानी के निर्देशन में बनी है, जिसका बजट करीब 375 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। यह अब तक की सबसे महंगी कॉमेडी फिल्म मानी जा रही है। लंबी रेस में जीतने के लिए, ‘हाउसफुल 5’ को 325 करोड़ रुपये से ऊपर का कलेक्शन करना जरूरी है। तो, यह फिल्म अपने स्टार्स और बड़े पैमाने पर रिलीज के साथ बॉक्स ऑफिस पर धमाका करने को तैयार है।
