कोरोना फिर से बढ़ा रहा है खतरा: थाईलैंड में ढाई लाख से ज्यादा मामले, भारत जैसा वैरिएंट एक्टिव ।

दुनियाभर में एक बार फिर से कोरोना वायरस के मामले तेज़ी से बढ़ते नजर आ रहे हैं। अगर आपको भी लगता था कि कोरोना खत्म हो गया है, तो हाल की रिपोर्ट्स आपके लिए अलार्म हैं। भारत में 3 जून 2025 तक एक्टिव केस 4000 से ऊपर पहुंच चुके हैं। बीते 13 दिनों में संक्रमितों की संख्या 10 गुना बढ़ी है। इस दौरान कुल 37 लोगों की मौत भी दर्ज की गई है।थाईलैंड में तेजी से फैला संक्रमण थाईलैंड में इस साल अब तक करीब 2.57 लाख लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। सबसे ज्यादा मामले बैंकॉक मेट्रोपॉलिटन क्षेत्र में सामने आए हैं, जहां युवाओं, बच्चों और बुजुर्गों सभी में संक्रमण तेजी से फैला है। यहां ओमिक्रॉन का नया सब-वैरिएंट NB.1.8.1 एक्टिव है, जो भारत में भी पाया जा रहा है। 30 मई तक अकेले 41,000 से अधिक नए केस रिपोर्ट हुए, जबकि अब तक कुल 52 मौतें हो चुकी हैं।
WHO की चेतावनी
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने भी दक्षिण-पूर्व एशिया और पूर्वी भूमध्य सागर क्षेत्रों में कोरोना के मामलों में तेज़ बढ़ोतरी को लेकर चेतावनी जारी की है। संगठन के मुताबिक, पॉजिटिविटी रेट 11% तक पहुंच गया है, जो पिछले साल जुलाई के बाद सबसे ज्यादा है। 73 देशों में हालात चिंताजनक बने हुए हैं।
अमेरिका में भी मौतों में उछाल
हालांकि अमेरिका में संक्रमण की दर अपेक्षाकृत कम है, लेकिन मौत के मामलों में बढ़ोतरी लोगों को डरा रही है। हर हफ्ते औसतन 300 से ज्यादा मौतें रिपोर्ट हो रही हैं। विशेषज्ञों के मुताबिक, इसका एक बड़ा कारण अपडेटेड वैक्सीन न लगवाना है।
भारत में भी NB.1.8.1 वैरिएंट सक्रिय है। 22 मई को जहां सिर्फ 257 एक्टिव केस थे, वहीं 3 जून तक यह संख्या 4026 हो चुकी है।
केरल में सबसे ज्यादा 1416 केस
महाराष्ट्र में 494
गुजरात में 397 मामला
अभी राहत की बात ये है कि रिकवरी रेट अच्छा है। इस साल अब तक करीब 2700 लोग ठीक हो चुके हैं। सिर्फ पिछले 24 घंटे में 512 रिकवरी हुई हैं। सावधानी है ज़रूरी मास्क पहनना, भीड़ से बचना और हाथ धोते रहना अभी भी ज़रूरी है। जो लोग अभी तक बूस्टर या अपडेटेड वैक्सीन नहीं लगवा पाए हैं, उन्हें जल्द से जल्द यह कदम उठाना चाहिए।
