Facebook Twitter Instagram youtube youtube

CBI की रेड में निकला करोड़ों का खजाना

 CBI की रेड में निकला करोड़ों का खजाना
Spread the love

दिल्ली: केंद्रीय जांच ब्यूरो ने 31 मई 2025 को एक गंभीर भ्रष्टाचार के मामले में 2007 बैच के भारतीय राजस्व सेवा के वरिष्ठ अधिकारी अमित कुमार सिंघल को 25 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया। इसके साथ ही एक अन्य व्यक्ति हर्ष कोटक को भी पकड़ा गया है। इन दोनों के खिलाफ सीबीआई ने केस दर्ज कर लिया है। आरोप है कि इन दोनों ने एक कारोबारी से 45 लाख रुपये की रिश्वत की मांगी थी। यह रिश्वत आयकर विभाग की ओर से किसी तरह की कार्रवाई को रोकने के लिए मांगी गई थी। अमित कुमार सिंघल पेशे से IRS अधिकारी है। वह वर्तमान में नई दिल्ली स्थित इनकम टैक्स डिपार्टमेंट अतिरिक्त महानिदेशक के पद पर तैनात हैं। वहीं दूसरा आरोपी बिचौलिया है, जिसने रिश्वत लेने की प्रक्रिया में अहम भूमिका निभाई थी।

CBI की छापेमारी में इतना खजाना बरामद हुआ कि अफसर तक हैरान रह गए।
CBI की छापेमारी में क्या-क्या मिला? आइए आपको बताते हैं।
• ₹1 करोड़ नकद
• 3.5 किलो सोना
• 2 किलो चांदी
• हीरे, मोती और बेशकीमती जवाहरात
• देशभर में फैली प्रॉपर्टी से जुड़े दस्तावेज
• 25 बैंक खातों का ब्योरा।

CBI सूत्रों के मुताबिक, IRS सिंघल के पास देश के कई शहरों में करोड़ों की संपत्ति के दस्तावेज मिले हैं। CBI ने दोनों आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *