RCB की फाइनल से पहले बढ़ी टेंशन, स्टार ओपनर गायब!

अहमदाबाद: IPL 2025 का फाइनल जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की चिंता भी बढ़ती जा रही है। 3 जून को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पंजाब किंग्स के खिलाफ होने वाले खिताबी मुकाबले से पहले टीम का एक विस्फोटक बल्लेबाज गायब बताया जा रहा है। खबरें हैं कि इंग्लैंड के ओपनर फिल सॉल्ट फाइनल मैच से बाहर हो सकते हैं।
प्रैक्टिस सेशन में नहीं दिखे फिल सॉल्ट
ईएसपीएन क्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, सॉल्ट आरसीबी के आखिरी नेट प्रैक्टिस सेशन में न तो शामिल हुए और न ही उन्हें मैदान पर देखा गया। इसके बाद से कयास लगाए जा रहे हैं कि वे फाइनल मुकाबले से पहले टीम का हिस्सा नहीं होंगे। कुछ रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया है कि सॉल्ट इंग्लैंड वापस लौट सकते हैं क्योंकि वे अपने बच्चे के जन्म के वक्त परिवार के पास रहना चाहते हैं।
RCB की टेंशन डबल, टिम डेविड भी अनिश्चित
फिल सॉल्ट के अलावा, आरसीबी के लिए एक और चिंता ऑस्ट्रेलियाई फिनिशर टिम डेविड की फिटनेस है। डेविड पिछले दो मैचों से हैमस्ट्रिंग चोट के कारण बाहर चल रहे हैं और टीम मैनेजमेंट ने अभी तक उनके खेलने को लेकर कोई स्पष्ट बयान नहीं दिया है। अगर ये दोनों खिलाड़ी फाइनल से चूकते हैं, तो RCB की बैटिंग लाइनअप को गहरी चोट पहुंच सकती है।
पहली ट्रॉफी का इंतजार दोनों टीमों को
गौरतलब है कि IPL इतिहास में ना तो RCB और ना ही पंजाब किंग्स ने अब तक खिताब जीता है। ऐसे में यह मुकाबला दोनों फ्रेंचाइजियों के लिए ऐतिहासिक हो सकता है। आरसीबी जहां विराट कोहली, फाफ डुप्लेसिस और मोहम्मद सिराज जैसे सितारों पर निर्भर है, वहीं पंजाब किंग्स भी अपने युवा खिलाड़ियों के दम पर कमाल कर रही है।
फाइनल में क्या होगा RCB का प्लान-B?
अगर सॉल्ट और डेविड नहीं खेलते हैं, तो टीम मैनेजमेंट को मजबूरी में प्लेइंग-11 में बड़े बदलाव करने पड़ सकते हैं। ऐसे में रजत पाटीदार या अनुज रावत को ओपनिंग की जिम्मेदारी दी जा सकती है, जबकि फिनिशर के रोल में ग्लेन मैक्सवेल पर अतिरिक्त दबाव होगा।
