‘फ्री फिलिस्तीन…’ कहकर संदिग्ध ने फेंका पेट्रोल बम

अमेरिका – अमेरिका में एक आतंकी घटना सामने आई है। ये हमला मोलोटोव कॉकटेल से किया गया है। जो कि एक पेट्रोल बम की तरह काम करता है। इस हमले में 6 लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं। इस घटना को लेकर अमेरिका की खुफिया एजेंसी एफबीआई ने कहा कि ये एक टार्गेट आतंकी हमला है।इजरायली बंधकों की याद में बोल्डर के आउटडोर मॉल के बाहर कुछ लोग एकत्र हुए थे। तभी वहां पर एक फिलिस्तीन समर्थक आ गया। उसने वहां पर खड़े लोगों के एक समूह पर मोलोटोव कॉकटेल (पेट्रोल बम) फेंक दिया। इससे कम से कम छह लोग झुलस गए। हमलावर की पहचान मोहम्मद सबरी सोलिमन के रूप में हुई है। भीड़ पर हमला करने के बाद मोहम्मद सोलिमन ने ‘फ्री फिलिस्तीन’ का नारा भी लगाया। तभी उसे हिरासत में ले लिया गया।
