राहुल गांधी ने पीएम मोदी को लिखा पत्र

कांग्रेस के सीनियर नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है। राहुल गांधी ने पीएम मोदी से पाकिस्तान की गोलाबारी से प्रभावित जम्मू-कश्मीर के पुंछ और अन्य सभी इलाकों के लिए राहत और पुनर्वास पैकेज देने की मांग की है।पिछले शनिवार को राहुल गांधी ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ का दौरा किया था और प्रभावित लोगों के साथ समय बिताया था। इनमें वे परिवार भी शामिल थे जिन्होंने 7 मई से 10 मई के बीच सीमा पार से हुए हमलों में अपने सदस्यों को खो दिया था। राहुल गांधी ने गोलाबारी से प्रभावित गुरुद्वारा सिंह सभा, मंदिर गीता भवन और मदरसा जिया-उल-उलूम का भी दौरा किया और क्राइस्ट हाई स्कूल में छात्रों से बातचीत की थी।
