सीएम मोहन यादव का ऐलान लाडली बहनों के खाते में आएंगे ₹3000

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव बुधवार को सारणी के पाथाखेड़ा में दौरे पर थे। यहां महिला स्वयं सहायता समूह कार्यक्रम में उन्होंने बड़ा ऐलान कर दिया। उन्होंने लाडली बहनों को अगले 5 सालों में ₹3000 प्रति महीने देने की घोषणा कर दी। इस योजना का उद्देश्य महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है और उनकी आमदनी को बढ़ाना है। सरकार पैसे बढ़ाने की इस योजना को धीरे-धीरे लागू करेगी। इसके साथ ही, मुख्यमंत्री ने यहां 464 करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया।
