NCB ने मलेशिया से लाया अंतरराष्ट्रीय ड्रग सिंडिकेट का सरगना

नई दिल्ली: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) को अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्करी के खिलाफ एक बड़ी सफलता मिली है। मलेशिया की एजेंसियों की सहायता से NCB ने एक अंतरराष्ट्रीय ड्रग सिंडिकेट के सरगना को डिपोर्ट कर भारत लाने में सफलता प्राप्त की है। यह कार्रवाई जनवरी 2025 में मुंबई से ऑस्ट्रेलिया भेजे जा रहे एक पार्सल में प्रोजेक्टर के अंदर छिपाई गई 200 ग्राम कोकीन की बरामदगी से शुरू हुई थी।
कोकीन छिपा कर भेजा गया था पार्सल
21 जनवरी, 2025 को DHL कूरियर के जरिए मुंबई से ऑस्ट्रेलिया भेजे जा रहे एक पार्सल में प्रोजेक्टर के भीतर 200 ग्राम कोकीन छिपाकर तस्करी की जा रही थी। इसकी जांच से NCB को एक बड़े अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क का सुराग मिला, जिसकी डोर भारत, अमेरिका, मलेशिया और थाईलैंड तक फैली हुई है।
नवी मुंबई से भारी मात्रा में ड्रग्स बरामद
जांच के दौरान नवी मुंबई में एक आरोपी के घर से भारी मात्रा में ड्रग्स जब्त किए गए:
11.540 किलोग्राम कोकीन
4.9 किलोग्राम कैनबिस
5.5 किलोग्राम कैनबिस गमीज़
इसके साथ ही, NCB को इस नेटवर्क में क्लियरिंग हाउस एजेंट (CHA) और हवाला ऑपरेटरों की संलिप्तता के संकेत मिले हैं।
2021 से फरार था मुख्य सरगना
NCB के अनुसार, इस सिंडिकेट का सरगना 2021 में एलएसडी तस्करी के पुराने मामले में फरार हो गया था और तब से थाईलैंड में रह रहा था। रेड कॉर्नर नोटिस जारी होने के बाद वह हाल ही में मलेशिया में पकड़ा गया और अब भारत डिपोर्ट कर लिया गया है।
अब तक 8 गिरफ्तारियां, संपत्ति कुर्की की तैयारी
इस केस में अब तक कुल 8 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। थाईलैंड में संदिग्ध की संपत्तियों और बैंक खातों की पहचान कर ली गई है और NCB अब उन संपत्तियों को कुर्क करने की प्रक्रिया में लगी हुई है।
अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क का खुलासा
पूछताछ के दौरान, मलेशिया से लाए गए सरगना से अमेरिका में कोकीन के स्रोत, सप्लाई चैन, और हवाला ट्रांजेक्शन जैसे कई अहम पहलुओं पर और खुलासे की उम्मीद की जा रही है।
NCB की अपील: नागरिक करें सहयोग
ड्रग तस्करी के खिलाफ अपनी लड़ाई को और मजबूत करने के लिए NCB ने नागरिकों से सहयोग की अपील की है। कोई भी व्यक्ति MANAS – नेशनल नारकोटिक्स हेल्पलाइन (टोल फ्री नंबर: 1933) पर कॉल करके ड्रग्स से जुड़ी जानकारी साझा कर सकता है। सूचना देने वाले की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाती है।
