Facebook Twitter Instagram youtube youtube

हापुड़ मुठभेड़: लॉरेंस बिश्नोई गैंग का शार्प शूटर नवीन कुमार ढेर, साथी फरार

 हापुड़ मुठभेड़: लॉरेंस बिश्नोई गैंग का शार्प शूटर नवीन कुमार ढेर, साथी फरार
Spread the love

हापुड़, उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में एक बड़ी कार्रवाई के तहत यूपी स्पेशल टास्क फोर्स (UP STF), दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और हापुड़ पुलिस की संयुक्त टीम ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के कुख्यात शार्प शूटर नवीन कुमार को मुठभेड़ में मार गिराया। यह मुठभेड़ हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के प्रीत विहार इलाके में हुई। पुलिस गोली लगने से घायल नवीन को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस से घिरते ही फायरिंग करने लगा बदमाश

प्राप्त जानकारी के अनुसार, नवीन कुमार लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सक्रिय शार्प शूटर था। दिल्ली पुलिस और यूपी एसटीएफ को उसकी लोकेशन का इनपुट मिला था, जिसके बाद उसे ट्रैक किया जा रहा था। जब वह खुद को पुलिस से घिरा हुआ महसूस करने लगा, तो उसने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली उसे लगी।

दूसरा साथी बाइक लेकर फरार, सर्च ऑपरेशन जारी

नोएडा एसटीएफ के एडिशनल एसपी राज कुमार मिश्रा ने बताया कि नवीन अपने एक साथी के साथ बाइक से हापुड़ पहुंचा था। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक वह इस इलाके में किसी बड़ी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में था। मुठभेड़ के दौरान उसका दूसरा साथी मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश में कॉम्बिंग ऑपरेशन चलाया जा रहा है। मुठभेड़ में दो पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं।

नवीन पर दर्ज थे 20 से अधिक आपराधिक मामले

पुलिस रिपोर्ट के अनुसार, नवीन कुमार के खिलाफ लगभग 20 आपराधिक मामले दर्ज थे, जिनमें शामिल हैं:

4 हत्या के केस

2 किडनैपिंग

2 मकोका

गैंगस्टर एक्ट सहित अन्य गंभीर धाराएं

वह दिल्ली के फर्श बाजार में हुई हत्या के मामले में भी वांछित था।

हाशिम गैंग से भी जुड़े थे संबंध

एसटीएफ के मुताबिक, नवीन गाजियाबाद के लोनी थाना क्षेत्र का रहने वाला था। वह सिर्फ लॉरेंस बिश्नोई गैंग से ही नहीं, बल्कि हाशिम गैंग के साथ भी मिलकर अपराध करता था। उसके पास से पुलिस को एक .32 बोर का हाईटेक हथियार और एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है। अन्य बरामद वस्तुओं की जांच चल रही है।

इस मुठभेड़ से न सिर्फ एक कुख्यात अपराधी का अंत हुआ है, बल्कि एक संभावित बड़ी आपराधिक साजिश को भी विफल किया गया है। पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां फरार साथी की तलाश में जुटी हुई हैं।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *