राजस्व विभाग में बड़ी भर्ती प्रक्रिया शुरू, हजारों पदों पर होगी नियुक्ति

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने राजस्व विभाग में बड़ी भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। लेखपाल, कनिष्ठ सहायक और तहसीलदार समेत कई पदों पर भर्ती की तैयारी चल रही है। राजस्व विभाग की ओर से जारी प्रस्ताव के अनुसार, लेखपाल के 7,994 पद, कनिष्ठ सहायक के 1,756 पद और तहसीलदार के 300 पद भरे जाएंगे। तहसीलदार के पदों पर पदोन्नति के जरिए नियुक्ति की जाएगी, जबकि बाकी पदों के लिए भर्ती आयोगों को प्रस्ताव भेजा गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में खाली पदों को जल्द भरने के निर्देश दिए थे, जिसके बाद विभाग ने यह कदम उठाया है। उम्मीद की जा रही है कि भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू होगी और इससे युवाओं को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे।
