बिजली कर्मचारियों की हड़ताल से आपूर्ति प्रभावित, 29 मई से पहले बिल भुगतान जरूरी

बिल की बकाया राशि जमा न कराने पर कर्मचारियों ने बिजली विभाग में हड़ताल का ऐलान किया है। 29 मई से शुरू हो रही इस बेमियादी हड़ताल के कारण लखनऊ समेत पूरे प्रदेश में बिजली आपूर्ति प्रभावित हो सकती है। कर्मचारी और अभियंता अपने कामों का बहिष्कार करेंगे, जिनमें बिल काटना, नए कनेक्शन देना और बिल जमा करने के कार्य शामिल हैं। इससे करीब 14 लाख उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि यदि उपभोक्ता अपने बकाया बिल 29 मई से पहले जमा नहीं कराते हैं, तो उनके कनेक्शन काटे जा सकते हैं। यह हड़ताल बिजली विभाग की कार्यवाही के खिलाफ है, जिसमें पूर्वांचल और दक्षिणांचल की बिजली व्यवस्था को निजी हाथों में सौंपने की कोशिश हो रही है।
उपभोक्ताओं से आग्रह किया गया है कि वे अपने सभी जरूरी बिजली संबंधी काम 29 मई से पहले ही पूरा कर लें, ताकि किसी भी परेशानी से बचा जा सके। विभाग की ओर से कहा गया है कि हड़ताल के दौरान नए कनेक्शन नहीं दिए जाएंगे और बिल संबंधी कोई भी आवेदन प्रक्रिया प्रभावी नहीं रहेगी।
यह स्थिति बिजली आपूर्ति को प्रभावित कर सकती है, इसलिए अपने जरूरी काम समय पर निपटाना बेहद जरूरी है।
