पाकिस्तान को बेनकाब करेंगे शशि थरूर !

पाकिस्तान को आतंकवाद के खिलाफ बेनकाब करने और ऑपरेशन सिंदूर को लेकर भारत का रुख साझा करने के लिए देशभर के कई नेताओं का सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल अलग-अलग देशों के लिए रवाना हुआ है. कांग्रेस सांसद शशि थरूर भी इस प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा हैं. वे इसके लिए 5 देशों की यात्रा कर रहे हैं. जाते-जाते थरूर ने कहा कि देश अब आतंकवाद के खिलाफ चुप नहीं रहने वाला है.
शशि थरूर ने अमेरिका के लिए रवाना होने से पहले अपने सोशल मीडिया अकाउंट ‘X’पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने कहा,’ मैं सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करते हुए 5 देशों की यात्रा पर जा रहा हूं. इन 5 देशों में गुयाना, पनामा, कोलंबिया, ब्राजील और अमेरिका हैं. हम वहां इसलिए जा रहे हैं ताकि देश के लिए बोल सकें, इस भयानक संकट के बारे में बोल सकें, जिसमें हमारे देश पर आतंकवादियों ने सबसे क्रूर तरीके से हमला किया.
हमारा लक्ष्य उन मूल्यों को सामने लाना होगा, जिनका सालों से भारत समर्थन करते आया है और जिन्हें आज दुनिया में संरक्षित करने की जरूरत है.हमें अपने देश के लिए पूरे विश्वास के साथ बोलने की जरूरत है. हमें दुनिया को यह संदेश देना है कि हम आतंकवाद पर चुप नहीं रहेंगे और हम नहीं चाहते कि दुनिया इस मामले पर हमें अनदेखा करे. हम नहीं चाहते कि उदासीनता सच्चाई पर विजय पाए.
