फर्जी प्रमाण पत्र मामला: सुप्रीम कोर्ट से पूजा खेडकर को अग्रिम जमानत

यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में फर्जी OBC और PwD प्रमाणपत्र लगाने की आरोपी पूर्व IAS प्रोबेशनर पूजा खेडकर को सुप्रीम कोर्ट ने आज अग्रिम जमानत दे दी।
जस्टिस बीवी नागरत्ना और जस्टिस एससी शर्मा की पीठ ने कहा कि हाईकोर्ट को ही यह राहत देनी चाहिए थी। अदालत ने 25,000 रुपये नकद और दो जमानतदारों के साथ गिरफ्तारी की स्थिति में रिहाई का आदेश दिया। कोर्ट ने यह भी स्पष्ट किया कि जांच में सहयोग न करने या गवाहों को प्रभावित करने पर जमानत रद्द की जा सकती है।
