उत्तर प्रदेश में हरियाली की ओर बड़ा कदम

उत्तर प्रदेश – मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में उत्तर प्रदेश में एक बार फिर हरियाली की ओर बड़ा कदम उठाया जा रहा है. इस साल 1 से 7 जुलाई तक पूरे प्रदेश में 35 करोड़ पौधों का मेगा रोपण अभियान चलाया जाएगा. इसके लिए वन विभाग ने 52.33 करोड़ पौधों की तैयारी पूरी कर ली है. यह पौधे प्रदेश की 1901 पौधशालाओं में तैयार किए गए हैं. वन विभाग के मुताबिक, अभियान के लिए 47.27 करोड़ पौधे विभागीय नर्सरियों से, जबकि 3.17 करोड़ पौधे निजी नर्सरियों से, 1.55 करोड़ उद्यान विभाग से और 33 लाख पौधे रेशम विभाग से उपलब्ध कराए जाएंगे. इन पौधों में सागौन, शीशम जैसे औद्योगिक व इमारती पौधों की संख्या 18.60 करोड़, आम-अमरूद जैसे फलदार पौधे 10.79 करोड़, नीम-सहजन जैसे औषधीय पौधे 5.75 करोड़ तथा पीपल-बरगद जैसे पर्यावरणीय पौधे 29 लाख शामिल हैं.
