Facebook Twitter Instagram youtube youtube

मजाक का विषय बना, बद्दो-बद्दी गायक का नया देशभक्ति गाना

 मजाक का विषय बना, बद्दो-बद्दी गायक का नया देशभक्ति गाना
Spread the love

इस्लामाबाद/नई दिल्ली : पाकिस्तान के चर्चित सोशल मीडिया सिंगर चाहत अली खान एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार वजह है उनका नया देशभक्ति गाना “मेरे वतन मेरे चमन”, जिसे उन्होंने भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच रिलीज़ किया है। मगर सोशल मीडिया पर इस गाने ने जो तूफान मचाया है, वो चाहत साहब की उम्मीद से बिल्कुल उलटा निकला।

ये परमाणु बम से भी बड़ा हमला है” सोशल मीडिया रिएक्शन

जैसे ही यह वीडियो TikTok, Instagram और YouTube पर अपलोड हुआ, दोनों देशों के नेटिज़न्स ने इसे हथियारों की श्रेणी में डाल दिया — मगर संगीत नहीं, मानसिक हमला!

एक यूज़र ने कमेंट किया:

| “पाकिस्तान ने भारत पर परमाणु बम नहीं, बल्कि चाहत अली खान को तैनात कर दिया है।”

एक अन्य ने लिखा:

| एलियंस इससे ज़्यादा मेलोडियस होते।

भारतीय यूज़र्स ने तो ढिंचक पूजा को उतारने की सलाह दे दी, और मजाक में लिखा:

| भारत की तरफ से जवाबी हमला – एस-400 ढिंचक पूजा तैयार!

ग्रैमी विजेता रिकी केज भी नहीं रोक पाए खुद को

इस गाने पर ग्रैमी अवार्ड विजेता संगीतकार रिकी केज ने भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कम शब्दों में लिखा:

| यह पूरी तरह से भयानक है।

चाहत अली खान का पुराना रिकॉर्ड

चाहत अली खान पहले भी अपने कुख्यात गाने “बद्दो-बद्दी” से वायरल हो चुके हैं। इसके बाद उन्होंने करण अहूजा का सुपरहिट गाना “तौबा तौबा” का भी कवर किया था। इस पर करण अहूजा ने खुद जवाब देते हुए कहा:

| अंकल, प्लीज़ ऐसा मत कीजिए।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *