कर्नल सोफिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले मंत्री विजय शाह पर FIR दर्ज !

मध्यप्रदेश के मंत्री विजय शाह पर सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी के खिलाफ आपत्तिजनक बयान देने को लेकर इंदौर में एफआईआर दर्ज की गई है। यह मामला ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की जानकारी मीडिया से साझा करने पर दिए गए कथित बयान से जुड़ा है।
मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने मीडिया रिपोर्ट्स के आधार पर खुद संज्ञान लेते हुए राज्य के डीजीपी को FIR के आदेश दिए थे। इसके बाद मानपुर थाने में विजय शाह पर IPC की धाराओं 152, 196(1)(B) और 197(1)(C) के तहत केस दर्ज हुआ है।
इधर मंत्री विजय शाह ने इस आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है और जल्द सुनवाई की मांग की है।
