शहीद जवानों को प्रियंका गांधी की श्रद्धांजलि

12 मई 2025 | नेशनल डेस्क : आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई में शहीद हुए जवानों पर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी का बड़ा बयान सामने आया है। प्रियंका गांधी ने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट में लिखा,’आतंकवादियों के विरुद्ध भारतीय सेना की कार्रवाई और पाकिस्तान से सैन्य टकराव के दौरान हमारे कई जवानों की शहादत अत्यंत दुखद है। हमारी सेना के जांबाज सूबेदार पवन कुमार जी, सिपाही एम मुरली नाइक जी, लांस नायक दिनेश कुमार जी, बीएसएफ के सब-इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज जी, सार्जेंट सुरेंद्र कुमार मोगा, राइफलमैन सुनील कुमार और राजौरी के पुलिस अधिकारी राज कुमार थापा जी ने देश की सुरक्षा के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया है। इसके अलावा, कई आम नागरिकों ने भी जान गंवाई है।’ प्रियंका ने कहा, ‘शोकाकुल परिवारों के प्रति मैं अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करती हूं। इस मुश्किल घड़ी में पूरा देश शोकाकुल परिजनों के साथ खड़ा है। हम सब अपने शहीदों और उनके परिवारों के सदैव ऋणी रहेंगे।’गौरतलब है कि बीते कुछ दिनों से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर था। दोनों देशों के बीच चल रही कार्रवाई से युद्ध जैसे हालात पैदा हो रहे थे हालांकि दोनों देशों के बीच युद्ध नहीं हुआ और सीजफायर का ऐलान कर दिया गया।
