Facebook Twitter Instagram youtube youtube

भारत के जवाबी हमले में रहीम यार खान एयरबेस तबाह

 भारत के जवाबी हमले में रहीम यार खान एयरबेस तबाह
Spread the love

10 मई 2025 को भारत द्वारा किए गए जवाबी सैन्य कार्रवाई में पाकिस्तान के पंजाब प्रांत स्थित रहीम यार खान एयरबेस को भारी नुकसान हुआ। यह एयरबेस, जिसे शेख जायद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा भी कहा जाता है, रहीम यार खान शहर से करीब 4.6 किमी दक्षिण-पश्चिम में स्थित है।

भारतीय वायुसेना के ऑपरेशन सिंदूर के तहत इस एयरबेस पर किए गए हमले में 3,000 मीटर लंबे रनवे में बड़ा गड्ढा बन गया। सैटेलाइट इमेजरी से यह भी पुष्टि हुई है कि रनवे के साथ-साथ एयर ट्रैफिक कंट्रोल टॉवर, दो हैंगर, रडार यूनिट और अन्य प्रमुख सैन्य संरचनाएं भी नष्ट हो गई हैं।

इस हमले के बाद, पाकिस्तान सिविल एविएशन अथॉरिटी ने 11 मई को एक NOTAM (Notice to Airmen) जारी कर एयरबेस को 10 मई शाम 4 बजे से 18 मई सुबह 5 बजे तक गैर-संचालित घोषित कर दिया। नोटम में “वर्क इन प्रोग्रेस (WIP)” का हवाला दिया गया, लेकिन हमले का सीधा उल्लेख नहीं किया गया।

रहीम यार खान एयरबेस का उपयोग पाकिस्तान वायुसेना (PAF) और सिविल एविएशन दोनों द्वारा किया जाता है। वर्तमान में एयरबेस पर मलबा हटाने और रनवे की मरम्मत का कार्य जारी है।

भारतीय वायुसेना के अनुसार, ऑपरेशन सिंदूर के तहत रफीकी, मुरीद, चकलाला, सुक्कुर, चुनियां, नूर खान और सरगोधा जैसे अन्य सैन्य एयरबेसों को भी निशाना बनाया गया। पाकिस्तान का दावा है कि भारत ने इन ठिकानों पर फाइटर जेट्स से एयर-टू-सरफेस मिसाइलें दागीं।

भारत सरकार का कहना है कि यह कार्रवाई पहलगाम आतंकी हमले का बदला थी, जिसमें अब तक 100 आतंकी और 40–50 पाकिस्तानी सैनिक व अधिकारी मारे जाने की पुष्टि की गई है।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *