भारत में सुरक्षा कारणों से 32 एयरपोर्ट अस्थायी रूप से बंद !

नई दिल्ली: भारत-पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के बीच देश के सुरक्षा बलों ने हाई अलर्ट जारी कर दिया है। जम्मू-कश्मीर से लेकर गुजरात और राजस्थान तक ड्रोन से हमले की कोशिशें की गई हैं, जिसके मद्देनजर उच्च सतर्कता बरती जा रही है। इन खतरों से निपटने के लिए काउंटर-ड्रोन सिस्टम का इस्तेमाल किया जा रहा है, और कई शहरों में हवाई सुरक्षा के मद्देनजर हवाई अड्डों को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है।
भारतीय विमानन प्राधिकरणों ने उत्तरी और पश्चिमी भारत में 32 हवाई अड्डों के बंद करने की घोषणा की है। यह बंद 9 मई 2025 से 14 मई 2025 (जो 15 मई, 2025 को 05:29 IST के अनुसार है) तक प्रभावी रहेगा।
इन हवाई अड्डों में प्रमुख रूप से अधमपुर, अंबाला, अमृतसर, अवंतिपुर, बठिंडा, भुज, बीकानेर, चंडीगढ़, हलवारा, हिंडन, जैसलमेर, जम्मू, जामनगर, जोधपुर, कांडला, कांगड़ा (गग्गल), केशोद, किशनगढ़, कुल्लू, मनाली (भुंतर), लेह, लुधियाना, मुंद्रा, नलिया, पठानकोट, पटियाला, पोरबंदर, राजकोट (हीरासर), सरसावा, शिमला, श्रीनगर, थोईस और उत्तरलाई के एयरपोर्ट शामिल हैं। इन स्थानों पर सभी नागरिक उड़ान गतिविधियां निलंबित रहेंगी।
इसके अलावा, एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) ने दिल्ली और मुंबई के हवाई यातायात सेवा (ATS) मार्गों के 25 खंडों को भी अस्थायी रूप से बंद कर दिया है। यह कदम देश की सुरक्षा और राष्ट्रीय सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है।
यह कदम देश की संप्रभुता और सुरक्षा को मजबूत करने के लिए आवश्यक माना जा रहा है, और सरकार ने यात्रियों से अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी है।