महाराणा प्रताप जयंती पर राजनाथ सिंह का संदेश

भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के बीच, 9 मई को वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जी की जयंती के अवसर पर देश के रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक भावुक संदेश साझा किया है।
अपने संदेश में उन्होंने लिखा:
“वीरता, स्वाभिमान और मातृभूमि के प्रति अगाध प्रेम की प्रतिमूर्ति महाराणा प्रताप जी की जयंती पर उन्हें सादर नमन करता हूँ। वे भारतीय इतिहास के ऐसे विलक्षण नायक हैं जिन्होंने अपने राष्ट्र की अस्मिता, सम्मान और स्वाभिमान की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व अर्पित कर दिया। उन्होंने न केवल युद्धभूमि में अद्वितीय शौर्य और पराक्रम का प्रदर्शन किया, बल्कि समाज को एकजुट करने का भी अनुकरणीय कार्य किया।”
रक्षामंत्री ने आगे लिखा:
“आज के इस पुण्य दिन पर मैं दानवीर भामाशाह जी को भी नमन करता हूँ, जिन्होंने संकट की घड़ी में अपने समस्त संचित धन को राष्ट्रसेवा में अर्पित कर महाराणा प्रताप के संघर्ष को नया संबल दिया। उनका यह त्याग भाव भारतीय इतिहास में सदा-सदा के लिए अमर रहेगा।”
