ऑपरेशन सिंदूर” में उजड़ा मसूद अजहर का आतंक का साम्राज्य!

New delhi : भारत ने पहलगाम के निर्दोषों का बदला ले लिया है। अबकी बार हमला सिर्फ जवाब नहीं था, ये चेतावनी थी! पाकिस्तान के बहावलपुर में रात के अंधेरे में गरजे भारतीय फाइटर जेट्स और तबाह कर दिया मसूद अजहर का पूरा कुनबा! मसूद अजहर की बड़ी बहन, मौलाना कशफ का परिवार, मुफ्ती अब्दुल रउफ के पोते-पोतियां… सब मारे गए! उसके चार सबसे खास आतंकी साथी भी खत्म कर दिए गए। जैश-ए-मोहम्मद खुद मान रहा है – “हमारा सब कुछ उजड़ गया।”
मसूद अजहर का बयान दिल दहला देने वाला था – उसने कहा कि काश मैं भी मारा जाता… यह ऑपरेशन कोई आम कार्रवाई नहीं थी, ये था – न्याय का तिलक और इसलिए इसका नाम रखा गया ऑपरेशन सिंदूर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद इसे ये नाम दिया। क्योंकि आतंकियों ने पहलगाम में हिंदू पुरुषों को मारकर पत्नियों को विधवा कर दिया था। अब भारत ने तय किया – “हर विधवा की मांग का सिंदूर लौटेगा – लेकिन जवाब से!”
पहलगाम हमले के बैसरन घाटी में 26 लोगों को बेरहमी से मार दिया गया, 17 लोग घायल हुए – बच्चों के सामने पिता मारे गए।
भारत चुप नहीं बैठा। अब तक 90 आतंकी मारे जा चुके हैं!भारतीय खुफिया एजेंसी RAW ने एक-एक टारगेट की पहचान की। इसके बाद पाकिस्तान और पीओके में बहावलपुर, कोटली, और मुजफ्फराबाद के आतंकी ठिकानों पर सर्जिकल स्ट्राइक की गई। ये हमला आधी रात – 1:30 बजे अंजाम दिया गया।