हरियाणा में पूर्व विधायक के भतीजे का मर्डर !

हरियाणा के पानीपत जिले से बड़ी खबर आ रही है। यहां पूर्व MLA मंसा राम के भतीजे का गला घोंट कर मर्डर कर दिया गया है। उनका शव एक निर्माणाधीन मकान में पड़ा मिला है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के मुताबिक, मृतक की पहचान बलवान सिंह (76 ) के रूप में हुई है। वह इसराना थाना क्षेत्र के गांव बलाना के रहने वाले थे। सोमवार की रात बलवान सिंह खाना खाकर सोने के लिए गए थे। मंगलवार की सुबह उनका शव एक निर्माणाधीन मकान में पड़ा मिला।
