क्या हो जाएगी मुस्कान और उसके प्रेमी की जमानत?

उत्तर प्रदेश के चर्चित सौरभ हत्याकांड में एक चौंकाने वाला मोड़ सामने आया है। आरोप है कि सौरभ की पत्नी मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर नृशंस हत्या की। इस हत्या कांड का खुलासा होने के बाद से ही दोनों मेरठ जिला जेल में बंद हैं, जहां पुलिस के अनुसार उन्होंने अपना जुर्म भी कबूल किया। जेल में रहते हुए दोनों ने खुद प्रार्थना पत्र देकर सरकारी वकील की मांग की थी, जिसके बाद अदालत ने वरिष्ठ अधिवक्ता रेखा जैन को उनकी तरफ से मुकदमा लड़ने की जिम्मेदारी दी। रेखा जैन ने 24 अप्रैल को अदालत में जमानत याचिका दाखिल की थी, जिस पर अब 30 अप्रैल को सुनवाई होनी है। पूरे प्रदेश की निगाहें अब इस सुनवाई पर टिकी हैं। बता दें कि मुस्कान और उसके प्रेमी दोनों ने मिलकर सौरभ के शव के टुकड़े किए और उन्हें एक नीले प्लास्टिक ड्रम में भरकर सीमेंट से सील कर दिया, ताकि बदबू न फैले और हत्या का राज़ छिपा रहे। अब सवाल ये है कि 30 अप्रैल को होने वाली सुनवाई में क्या फैसले लिए जाएंगे?
