तेंदुआ सुअर का शिकार करने के चक्कर में कुंए में जा गिरा

राजस्थान : राजस्थान के डूंगरपुर जिले के वरदा थाना क्षेत्र के आतरी गांव में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। शिकार की तलाश में निकला एक तेंदुआ जंगली सूअर का पीछा करते हुए गांव के हनुमान मंदिर के पीछे बने कुएं में जा गिरा। ग्रामीणों ने जब मौके पर पहुंचकर देखा, तो कुएं में लगभग दो फीट पानी में तेंदुआ और सूअर दोनों फंसे हुए थे। दोनों जानवरों की जान को फिलहाल कोई गंभीर खतरा नहीं है, क्योंकि पानी की मात्रा कम थी। माना जा रहा है कि तेंदुआ सूअर को शिकार बनाने के चक्कर में कुएं में गिर गया। घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग हरकत में आया और उदयपुर से ट्रैंकुलाइज़ विशेषज्ञों की टीम को मौके पर बुलाया गया। वन अधिकारियों ने बताया कि जानवरों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है और रेस्क्यू ऑपरेशन पूरी सतर्कता व सावधानी के साथ किया जाएगा, ताकि दोनों जानवरों को सुरक्षित निकाला जा सके।
