Facebook Twitter Instagram youtube youtube

पहलगाम हमला: 30 से ज्यादा जानें गईं, जानें कौन है मास्टरमाइंड?

 पहलगाम हमला: 30 से ज्यादा जानें गईं, जानें कौन है मास्टरमाइंड?
Spread the love

जम्मू-कश्मीर : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है। इस हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े आतंकी संगठन The Resistance Front (TRF) ने ली है। अब इस हमले के मास्टरमाइंड के तौर पर सैफुल्लाह खालिद का नाम सामने आ रहा है, जिसे आतंकी नेटवर्क में सैफुल्लाह कसूरी के नाम से भी जाना जाता है। हाफिज सईद का करीबी यह खूंखार आतंकी न सिर्फ भारत विरोधी साजिशों में लिप्त है, बल्कि युवाओं को कट्टरपंथी बनाने के लिए भड़काऊ भाषणों का सहारा लेता है। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पहलगाम आतंकी हमले के तीन और संदिग्धों के स्केच जारी किए हैं। इन संदिग्धों की पहचान आसिफ फूजी, सुलेमान शाह और अबू तल्हा के नाम से हुई है। पुलिस ने बताया कि ये स्केच घायलों और प्रत्यक्षदर्शियों से बातचीत के आधार पर तैयार किए गए हैं। बताया जा रहा है कि सैफुल्लाह को लग्जरी कारों और अत्याधुनिक हथियारों का बेहद शौक है। वो कड़ी सुरक्षा घेरे में रहता है और पहले ही 2 फरवरी 2026 तक कश्मीर पर कब्जे की धमकी दे चुका है।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *