पहलगाम आतंकी हमले की गूंज उत्तर प्रदेश तक, शोक में डूबा लखनऊ-अलीगढ़, BJP ने रद्द किए सभी कार्यक्रम

जम्मू-कश्मीर : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है और पूरा देश एक जुट होकर घटना पर शोक व्यक्त कर रहा है। उत्तर प्रदेश के लखनऊ के ऐशबाग ईदगाह में इस हमले के खिलाफ शोक सभा का आयोजन किया गया, जहां घायलों की सलामती के लिए विशेष दुआ की गई। इस दौरान मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली भी मौजूद रहे। वहीं, अलीगढ़ में महामंडलेश्वर अन्नपूर्णा भारती ने घटना पर दुख जताते हुए कड़ी प्रतिक्रिया दी। इस हमले के मद्देनज़र भारतीय जनता पार्टी ने देशभर में अपने सभी कार्यक्रम तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिए हैं। पहलगाम की घटना ने न केवल कश्मीर बल्कि देशभर में राजनीतिक और सामाजिक हलचल मचा दी है। सरकार और समाज दोनों स्तरों पर सुरक्षा और एकता को लेकर गंभीर सवाल उठ खड़े हुए हैं।
