जालौन में दबंगई का कहर: दिनदहाड़े हथियारों के दम पर ठेकेदार के कर्मचारियों को बंधक बनाया, मारपीट का वीडियो वायरल

जालौन (उत्तर प्रदेश): जिले के कालपी थाना क्षेत्र में 19 अप्रैल को एक सनसनीखेज घटना सामने आई, जिसने कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। इलाके के कुख्यात दबंग कल्लू ठाकुर ने दिनदहाड़े सरकारी ठेकेदार के कर्मचारियों को हथियारों के दम पर बंधक बना लिया और उनके साथ जमकर मारपीट की।
ठेकेदार के कर्मचारियों को धमकाया, वसूली से रोका
यह मामला ज़िला पंचायत की ओर से दिए गए खनिज परिवहन वसूली के ठेके से जुड़ा है, जो महाकाल कंस्ट्रक्शन कंपनी को मिला था। लेकिन जब कंपनी के कर्मचारी वसूली कार्य के लिए मौके पर पहुंचे, तो कल्लू ठाकुर अपने गुर्गों और हथियारों के साथ पहुंचा और उन्हें धमकी देते हुए बंधक बना लिया। आरोप है कि कल्लू ने कहा कि “इस इलाके में दोबारा दिखाई दिए तो अंजाम बुरा होगा।”
मारपीट का वीडियो वायरल, प्रशासन की चुप्पी
इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें देखा जा सकता है कि कर्मचारियों के साथ खुलेआम मारपीट हो रही है और हाथों में हथियार लिए लोग उन्हें धमका रहे हैं। बावजूद इसके, अब तक प्रशासन की ओर से कोई कड़ी कार्रवाई नहीं हुई है, जिससे जनता में नाराज़गी है।
शासन-प्रशासन मौन, दबंग बेलगाम
कल्लू ठाकुर की दबंगई कोई नई बात नहीं है। स्थानीय लोग बताते हैं कि वह लंबे समय से अपने गुंडों और रसूख के दम पर इलाके में खौफ का माहौल बनाए हुए है। लेकिन सवाल ये है कि जब योगी सरकार कानून व्यवस्था को लेकर सख्त मानी जाती है, तब भी ऐसा व्यक्ति दिनदहाड़े खुलेआम गुंडई कैसे कर रहा है?
जनता में आक्रोश, न्याय की मांग
घटना के बाद महाकाल कंस्ट्रक्शन के कर्मचारी डरे-सहमे हुए हैं और इलाके में दोबारा काम पर लौटने से कतरा रहे हैं। वहीं स्थानीय लोगों और पीड़ित पक्ष की ओर से कल्लू ठाकुर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही है।
