पति की गला घोंटकर हत्या, ‘सांप के काटने’ का रचा ड्रामा, पत्नी और प्रेमी पर शक की सुई, मां ने लगाई फांसी की गुहार

मेरठ : मेरठ के बहसूमा थाना क्षेत्र के अकबरपुर सादात गांव में एक सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया है, जहां पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की गला घोंटकर हत्या कर दी और फिर मौत को ‘सांप के काटने’ जैसा दिखाने की साजिश रची।
क्या है मामला?
पीड़ित की मां ने गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि “मेरे बेटे अमित की हत्या उसकी पत्नी रविता और उसके प्रेमी अमरदीप ने मिलकर की। दोनों ने पहले उसका गला घोंटा और फिर बैड पर एक ज़हरीला सांप छोड़ दिया ताकि यह प्रतीत हो कि मौत स्नेक बाइट से हुई है।”
पोस्टमार्टम में हुआ खुलासा
अमित की मौत को पहले ‘सांप के काटने’ से हुई प्राकृतिक घटना माना जा रहा था, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने खुलासा किया कि अमित की मौत गला दबाने से हुई है। इसके बाद पूरे मामले ने नया मोड़ ले लिया।
प्रेमी की मां का बड़ा बयान
हत्या में नामजद अमरदीप की मां ने भी बयान दिया कि “मेरे बेटे का इस्तेमाल किया गया, इस साजिश की असली मास्टरमाइंड रविता है।”
मां ने मांगा इंसाफ
अमित की मां ने मीडिया और पुलिस से गुहार लगाई है “मेरे बेटे के हत्यारों को फांसी दी जाए, ताकि फिर कोई मां अपने बेटे को इस तरह न खोए।”
पुलिस जांच जारी
पुलिस ने रविता और अमरदीप को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
हत्या की साजिश, प्रेम-प्रसंग और साजिशन ड्रामा का ये मामला इलाके में चर्चा का विषय बन गया है।
